बचत खाता है तो ये खबर जरूर पढ़ लें, वरना जुर्माना तय है,बैंकों का बड़ा नियम डाकघर में लागू
डाकघर के बचत खाते में अब 50 नहीं, कम से कम 500 रुपया रखना जरूरी कर दिया गया है। ऐसा नहीं होने पर बैंकों की ही तर्ज पर 100 रुपये का सालाना जुर्माना देना होगा। अभी तक सिर्फ बैंकों में ही मिनिमम बैलेंस की शर्त थी। वहीं अब डाकघर में बचत खाता खोलने के लिए भी कम से कम पांच सौ रुपये लगेंगे। डाक विभाग के …